आम आवाम की आवाज थे भूपेंद्र नारायण मंडल, ताउम्र करते रहे संघर्ष : प्रो चंद्रशेखर

देश के समाजवादियों में उनका नाम सम्मान से लिया जाता है

By Kumar Ashish | May 29, 2025 6:10 PM
feature

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल प्रतिमा स्थल पर भूपेंद्र नारायण मंडल की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर समेत अन्य अतिथियों ने भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल आम आवाम की आवाज थे. देश के समाजवादियों में उनका नाम सम्मान से लिया जाता है. समाजवादी विचारधारा के अनुरूप समाज निर्माण उनका सपना था और ताउम्र उसके लिए संघर्ष करते रहे. वरीय साहित्यकार एवं समाजसेवी प्रो डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि आज ही के दिन भूपेंद्र नारायण मंडल ने अपनी सांस टेंगराहा नामक गांव में ली थी. भूपेंद्र नारायण मंडल के साथ बिताये क्षणों को याद करते हुये प्रो डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कई संस्मरण सुनाये. उन्होंने बताया कि डा लोहिया ने भूपेंद्र नारायण मंडल को हीरा की संज्ञा दी थी. उनके राजनीतिक सूझ-बूझ एवं दूरदर्शिता के डा लोहिया भी कायल थे. आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष डा आलोक कुमार, संयुक्त सचिव डा हर्षवर्धन सिंह राठौर, ललित, माधव एवं आनंद कुमार प्रमुख थे. समारोह में दीपक कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार, आलोक कुमार मुन्ना, गणेश मानव, डा सिद्धेश्वर कश्यप, सियाराम मंयक, सतीश चंद्र, डा सुधांशु शेखर, महेंद्र साह समेत समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version