हमारा धर्म और कर्म जनता की सेवा है, वोट की चिंता करना नहीं : CM नीतीश कुमार

मधेपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम समाज के हर तबके के उत्थान का लक्ष्य लेकर काम कर रहे […]

By Rajat Kumar | March 7, 2020 8:50 PM
an image

मधेपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम समाज के हर तबके के उत्थान का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं एक परिवार को नहीं छोड़ रहे हैं. हमारा धर्म एवं कर्म सेवा करना है वोट की चिंता नहीं करते हैं जनता मालिक है जिसको चाहे बहाल करें अगर आगे मौका मिला तो हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मजबूरी में किसी गरीब को इलाज के लिये बाहर नहीं जाने पड़े इस लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि काम देखिये, विश्लेषण करिये. हरएक को बताइये 15 साल में क्या बदलाव हुआ है. यह मेडिकल कॉलेज का सपना 2007-08 में देखा गया था. जमीन की परेशानी के कारण शिलान्यास में विलंब हुआ. अस्पताल शुरू कर दिया गया है. हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसी वर्ष से यहां पढ़ाई चालू हो जाय, इस संबंध में भी पूरी तैयारी की गयी है.

लड़कियों के शिक्षा दर बढ़ने से घटेगी प्रजनन दर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा एक अप्रैल से हर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय कार्यरत हो जाएगा. एक सर्वेक्षण में पाया गया कि अगर घर में पत्नी मैट्रिक पास है तो प्रजनन दर दो प्रतिशत होती है. जबकि इंटर पास है तो यह घटकर 1.7 प्रतिशत हो जाती है. यह पूरे भारत का आंकड़ा है. बिहार में तो इंटर पास पत्नी है यह दर मात्र 1.6 प्रतिशत है. सीएम ने कहा कि हर बेटी पढ़ेगी, समाज में परिवर्तन होगा. उन्होंने अपील किया कि अपने बच्चों को पढ़ायेगा जरूर. क्योंकि शिक्षा ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 06 जून 2013 को मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रति अभार जताते हुये उन्होंने कहा कि समाजवादियों में बेहद अहम एवं पूजनीय भूपेंद्र बाबू के आंगन में कर्पूरी ठाकुर के नाम से मेडिकल कॉलेज बनने का सपना विवि द्वारा 25 एकड़ जमीन प्रदान करने के कारण साकार हो सका है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version