Bihar Crime: सहरसा- पूर्णिया NH पर दिनदहाड़े बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी गोली, एक की मौत, मचा कोहराम
Bihar Crime: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल पिता-पुत्री को जे एन के टी मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टर प्रियरंजन भास्कर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। पिता का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
By Paritosh Shahi | March 3, 2025 5:48 PM
Bihar Crime: अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला सहरसा- पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-107) पर बुधमा के पास का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्री को गोली मार दी. इस हमले में पुत्री हिना कुमारी की मौत हो गई, जबकि पिता मामूली रूप से घायल हो गए. मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 13 रहिका टोला निवासी मनोज झा अपनी पुत्री हिना कुमारी को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से मधेपुरा ले जा रहे थे. जैसे ही वे बुधमा के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही लड़की लहूलुहान होकर गिर पड़ी, जबकि पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल का निरीक्षण कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. एएसपी प्रमेन्द्र भारती ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि अपराधियों ने पीछे से गोली चलाई थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने पीछा करके इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वहीं एएसपी बताया कि पिता से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनसे कहीं किसी की दुश्मनी नहीं है. घटना में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
परिवार में मचा कोहराम
हिना कुमारी की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया. मृतका के पिता मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक बड़े कपड़ा प्रतिष्ठान ‘गड़ोदिया’ में कैश काउंटर पर नौकरी करते हैं. बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए.
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना को होते हुए देखा है या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आई हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बढ़ते अपराधों से आम लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .