Bihar Crime: इकलौते बेटे को पिता ने उतारा मौत के घाट, जानिए आरोपी ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?

Bihar Crime: मधेपुरा जिले में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने गन्नू चौधरी नामक आरोपी पिता को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुत्र मन्नू चौधरी नशे में युवकों से विवाद कर रहा था. पिता ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी.

By Rani | June 8, 2025 11:06 AM
feature

Bihar Crime: बिहार के मधेपुरा जिले में पिता ने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार रात 10 बजे ग्वालपाड़ा थाना के शाहपुर पंचायत के वार्ड सात तिरासी गांव की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित पिता गन्नू चौधरी को हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार रात 10 बजे की है.

बेटे की हड़कतों से परेशान था पिता

प्राथमिक जांच में पता चला है कि गन्नू चौधरी का इकलौता पुत्र मन्नू चौधरी (38) संथाली टोला के समीप कुछ युवकों से विवाद कर रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पिता गन्नू चौधरी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर घर चलने को कहा, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया और पिता से भी उलझ गया. इसके बाद आक्रोशित पिता घर जाकर कट्टा लेकर लौटा और हंगामा कर रहे पुत्र को सीने में गोली मार दी. ग्रामीणों के अनुसार गन्नू चौधरी अपने पुत्र की हड़कतों के कारण काफी दिनों से परेशान चल रहे थे. पुत्र अक्सर नशे में घर में भी मारपीट करता रहता था. इसी से परेशान होकर पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हथियार व कारतूस के साथ पिता अरेस्ट

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से हथियार व कारतूस के साथ गन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. घायल मन्नू चौधरी को पुलिस द्वारा तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अनुसार हत्या आरोपित पिता को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Saharsa: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version