हिरासत में लिए गए दो लोग
गोली संजय के सिर, गर्दन, सीना और पैर में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, आलमनगर थानाध्यक्ष, अखिलेश कुमार सहित फुलौत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस शक के आधार पर संजय जायसवाल के एक साथी बिपिन शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सहरसा से ऐतिहासिक शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, अमृत भारत ट्रेन हुई रवाना
एसडीपीओ ने कहा, जल्द होगा खुलासा
संजय की हत्या की जानकारी मिलते ही पत्नी पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. संजय जायसवाल अपने पीछे तीन संतानों बेटी संजना आनंद, श्रेया आनंद और बेटा चिराग आनंद को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सब बदहवास हैं. सरेशाम गोलीबारी और हत्या की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.
स्थानीय दुकानदारों ने हत्या के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दिया एवं आलमनगर सोनामुखी-रतवारा सड़क को जामकर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए पप्पू यादव, बिहार दौरे को लेकर बोले- हम उनसे शर्मिदा हैं