Bihar News: ससुराल पहुंचने से पहले अर्थी में बदल गयी डोली, एक झटके में लूट गया सबकुछ, पसरा मातम

Bihar News: बिहार में एक सड़क दुर्घटना में नई-नई शादी की हुई दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई. शादी के बाद दुल्हन को लेकर परिवार के लोग लौट रहे थे, तभी हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार में चार की जान चली गई.

By Paritosh Shahi | April 8, 2025 6:49 PM
an image

Bihar News: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के पीरनगर ललिया वार्ड नंबर चार निवासी हंसराज मंडल की छोटी बेटी रूपा की मौत जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर के पास हुई सड़क हादसे में हो गयी. घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया. कल तक हंसराज के खुशियों में शामिल लोग अब सांत्वना देने पहुंच रहे है. मृतका के पिता हंसराज मंडल ने बताया कि बेटी की शादी बिदुपुर में तय हुई थी, हंसराज मंडल चार लड़की के पिता थे. रूपा सबसे छोटी थी.

घर से 15 किमी पहले हुई दुर्घटना

रूपा की बड़ी बहन की शादी मुशहरी टोला शांतिनगर तेतरी निवासी सरुप मंडल के साथ पूर्व हुई है. रूपा की मां की मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो गई थी. जिससे रूपा अपने पिता हंसराज मंडल एवं दो छोटे भाई के साथ ललिया में रहती थी. इधर रूपा की बहन कविता देवी रूपा की शादी दीनानाथ के साथ तय कर लगभग एक सप्ताह पहले रूपा को अपने पास ले कर चली गई. जहां सोमवार को रूपा की शादी दीनानाथ के साथ भागलपुर जिले के तेतरी दुर्गा मंदिर में संपन्न होने के बाद ससुराल से पंद्रह किमी पहले सड़क दुर्घटना में रूपा सहित चार लोग हादसा के शिकार हो गये. वही रूपा के पति दीनानाथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिनका इलाज चल रहा.

गरीबी में जीवन बसर कर रहे हंसराज

हंसराज मंडल उदा किशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं. हंसराज मंडल के दादा पीरनगर पंचायत के छोटी ललिया वार्ड नंबर चार में आ कर बस गये. हंसराज दो भाई है. बड़ा हंसराज मंडल छोटा हकीम मंडल. हकीम घर से बाहर है. हंसराज की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर है. मात्र दो से ढाई कठ्ठा जमीन है. जिसमे छोटा छोटा दो टीना का टूटा हुआ घर है. माल मवेशी पाल कर किसी प्रकार गुजारा करते हैं. आवास योजना स्वीकृत है, लेकिन घर नहीं बना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक और स्विफ्ट कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार में सवार सात लोग में से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीन लोग घायल हो गए. दुल्हन रूपा की भी मौत हो चुकी है. सभी लोग नवगछिया में मंदिर से शादी में शामिल होकर अपने घर बिदुपुर लौट रहे थे. बिदुपुर से 15 किलोमीटर पहले घटना घटी. दुल्हन शादी के जोड़े में थी और ससुराल पहुंचने से पहले अर्थी में बदल गई. कार में सवार दुल्हन समेत बबिता देवी उम्र 38 (पति क्रांति कुमार), सोनाक्षी कुमारी (उम्र 8 वर्ष), मोना देवी (उम्र 45 वर्ष ) की मौत हो गई. घायल में दूल्हा दीनानाथ समेत तीन घायल लोग पीएमसीएच में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version