Bihar News: मधेपुरा के परवाने नदी में बड़ा हादसा, डूबने से तीन बच्चियों की मौत

Bihar News: घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी अकमल हुसैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

By Ashish Jha | May 30, 2025 8:52 AM
feature

Bihar News: मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की परवाने नदी में डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना औराही एकपरहा पंचायत के बेलही गांव में उस समय घटी, जब तीनों बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थीं. मृत बच्चियों की पहचान बेलही वार्ड संख्या 13 निवासी फौजी मुकेश कुमार की 9 वर्षीय बेटी रिचा कुमारी, शिवनारायण यादव की 11 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और मुकेश कुमार की ही 9 वर्षीय एक अन्य बेटी अंशु कुमारी के रूप में हुई है.

खेलने के दौरान नदी में गयी थी नहाने

परिजनों के अनुसार, सभी बच्चियां बेलही पुल के पास खेल रही थीं. खेल-खेल में वे नदी में नहाने उतर गईं. इसी दौरान वे गहराई में चली गईं और डूबने लगीं. उनके साथ नहा रही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग सतर्क हुए. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बच्चियों की तलाश शुरू की. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गांव में पसरा मातम

थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों बच्चियों की मौत नदी में डूबने से हुई है. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है. पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा उपायों की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि बेलही पुल के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. बच्चों के खेलने और नहाने के लिए नदी के किनारे कोई चेतावनी चिन्ह या बैरिकेडिंग नहीं की गई है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version