बिहार में बीच सड़क पर युवती की गोली मारकर हत्या, पीठ में लगी गोली हड्डी को तोड़ते हुए बाहर निकली

Crime News: बिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवती की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मधेपुरा जिले के एनएच-107 पर बुधमा चौक के पास हुई. जब मुरलीगंज निवासी हिना कुमारी (27) अपने पिता के साथ बाइक से जा रही थी.

By Abhinandan Pandey | March 4, 2025 10:38 AM
an image

Crime News: बिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बीच सड़क पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक पर एनएच-107 पर हुई. बाइक सवार बदमाशों ने मुरलीगंज के रहिका टोला वार्ड-3 निवासी मनोज कुमार झा की बेटी हिना कुमारी (27) को गोली मार दी. जब वह अपने पिता के साथ बाइक से मधेपुरा जा रही थी.

पीछे से चलाई गई गोली, मौके पर ही मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने पीछे से हिना को गोली मारी. जिससे वह चीखते हुए बाइक से नीचे गिर पड़ी. गोली उसकी पीठ में लगी और हड्डी तोड़ते हुए बाहर निकल गई. हमले में बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे मनोज झा भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने हिना को मृत घोषित कर दिया.

हत्या की वजह अब तक अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद परिजन भी हमले की वजह को लेकर अनजान हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या किसी अन्य कारण से जुड़ी हो सकती है, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

इलाके में दहशत, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी जांच में जुट गई है. हत्यारों का जल्द पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version