पीछे से चलाई गई गोली, मौके पर ही मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने पीछे से हिना को गोली मारी. जिससे वह चीखते हुए बाइक से नीचे गिर पड़ी. गोली उसकी पीठ में लगी और हड्डी तोड़ते हुए बाहर निकल गई. हमले में बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे मनोज झा भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने हिना को मृत घोषित कर दिया.
हत्या की वजह अब तक अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद परिजन भी हमले की वजह को लेकर अनजान हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या किसी अन्य कारण से जुड़ी हो सकती है, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
इलाके में दहशत, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी जांच में जुट गई है. हत्यारों का जल्द पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है.