रेलमंत्री से मिले सांसद, पटना- पूर्णिया के बीच रात्रिकालीन ट्रेन चलाने की मांग

रेलमंत्री से मिले सांसद, पटना- पूर्णिया के बीच रात्रिकालीन ट्रेन चलाने की मांग

By Kumar Ashish | August 5, 2025 6:34 PM
an image

लोकसभा में जनहित के मुद्दे में की पीजीआइएमएस खोलने की मांग मधेपुरा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के दिल्ली स्थित आवास पर सांसदों की हुई ग्रुप बैठक में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कोसी क्षेत्र के अन्य समस्याओं के अलावा प्रतिदिन 11 बजे रात में पटना से सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया तक एक्सप्रेस गाड़ी चलवाने की मांग. रेलमंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया है. दूसरी ओर मंगलवार को ही लोकसभा में स्वास्थ्य संबंधी चर्चा भी उठायी. सांसद ने बताया कि बिहार का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र पिछड़ा है. यहां गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की हमेशा दरकार बनी रहती है. राजधानी पटना से दूर कोसी क्षेत्र में गरीब और वंचितों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का अभाव है. पटना एम्स की मौजूदा व्यवस्था व दरभंगा में स्वीकृत एम्स की दूरी लोगों को दिल्ली जाने को विवश करती है. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार में नए-नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन मेडिकल पीजी और स्पेशलाइजेशन शिक्षा की बुनियादी सुविधाएं इस क्षेत्र से कोसों दूर है. इन जरूरतों को देखते हुए सहरसा अथवा मधेपुरा में एक पीजीआइ अस्पताल खोलने की आवश्यकता बतायी है, ताकि मरीजों को एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सुविधा के साथ पिछड़े क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल स्नातकोत्तर चिकित्सा व स्पेशलिस्ट शिक्षा का अवसर मिल सके. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से सहरसा या मधेपुरा में पीजीआइएमएस अस्पताल खोलने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई कर स्वीकृति दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version