महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है महिला संवाद कार्यक्रम

महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है महिला संवाद कार्यक्रम

By Kumar Ashish | May 21, 2025 7:04 PM
an image

कुमारखंड. बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के प्रेरणादायक कदम है. इससे महिलाएं सशक्त व जागरूक होकर अब आत्मनिर्भर होने लगी है. बुधवार को विभिन्न पंचायत अंतर्गत ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत उल्लास जीविका महिला ग्राम संगठन रामनगर महेश, लालिमा जीविका महिला ग्राम संगठन इसराइन कला, ताजमहल जीविका महिला ग्राम संगठन लक्ष्मीपुर भगवती व शिवशंकर जीविका महिला ग्राम संगठन रहटा में संवाद कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण ने भाग लिया.मौके पर जीविका से जुड़ी दीदियों व स्थानीय महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही. संवाद के दौरान महिलाओं ने समुदाय, समाज व राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक रचनात्मक और दूरदर्शी विचार प्रस्तुत की. इस दौरान अंजनी देवी पति पिंटू ठाकुर के द्वारा रामनगर महेश पंचायत के वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी केंद्र कि मांग रखी गयी, ताकि आसपास के बच्चों को प्री-स्कूलिंग शिक्षा मिल सके. ललिता देवी पति पुरुषोत्तम साह के द्वारा अगरबत्ती उद्योग के लिए सामूहिक रूप से कम ब्याज दर पर कम से कम 10 लाख रुपये ऋण उपलब्ध कराने की मांग रखी गयी. ताकि छोटे-छोटे उद्योग से जुड़कर महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सके. कंचन देवी पति मनोज कुमार के द्वारा लोकल स्तर पर मुढ़ी फैक्ट्री निर्माण के लिए कम ब्याज दर पर पांच लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध कराने की मांग की गयी. ताकि इससे स्वयं व अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सके. मुनचुन देवी पति संतोष कुमार झा के द्वारा रामनगर महेश पंचायत में एक कौशल युवा केंद्र की मांग की गयी. ताकि युवा व युवतियों को प्रशिक्षण के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. महिलाओं के इन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुये आने वाले समय में सरकार व प्रशासन मिलकर ठोस रणनीति बनायेंगे, इससे ग्रामीण महिलाओं की उम्मीदों को मूर्त रूप दिया जा सके. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण, सामुदायिक समन्वयक विनोद कुमार, पूजा कुमारी, मोनी कुमारी मोनम, श्वेता कुमारी, संकुल स्तरीय संघ से अमित कुमार, दिनेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, महानंद मुखिया,संदीप कुमार,प्रकाश कुमार, कामदेव कुमार आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version