रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर विचार-विमर्श

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

By Kumar Ashish | June 1, 2025 6:41 PM
feature

बीएनएमयू के रसायनशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन

प्रतिनिधि,

मधेपुरा.

राष्ट्रीय सेमिनार में टॉपिक के अनुसार सब टॉपिक भी निर्धारित : बैठक में राष्ट्रीय सेमिनार नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर (एनसीएनजीसी 2025) आयोजित करने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय सेमिनार में टॉपिक के अनुसार सब टॉपिक भी निर्धारित किया गया. जिसमें ग्रीन एंड सस्टेनेबल केमिस्ट्री, नैनोटेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड मटेरियल, एनवायरनमेंटल केमिस्ट्री, कंप्यूटेशनल एंड थ्योरेटिकल केमिस्ट्री, इनोवेशन इन ऑर्गेनिक, इनऑर्गनिक एंड फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनोमेटलिक केमिस्ट्री निर्धारित किया गया.

राष्ट्रीय सेमिनार में किया जायेगा बेहतरीन स्मारिका का प्रकाशन : प्रो नरेश कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय सेमिनार विभाग व आईक्यूएसी द्वारा आयोजित होगा, जो काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस से स्पॉन्सर्ड होगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बेहतरीन स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. स्मारिका के लिए 14 अगस्त तक शोध सारांश जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रतिभागी 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री प्रोफेशनल के लिए तीन हजार रुपये, शिक्षकों के लिए दो हजार व छात्र-छात्राओं के लिए एक हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version