डीएम ने प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण

डीएम ने प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | May 22, 2025 6:15 PM
an image

मुरलीगंज. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों की संधारण व्यवस्था, राजस्व एवं भूमि सुधार सेवाओं की स्थिति तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का गहन अवलोकन किया. डीएम ने अंचल कार्यालय में संचालित राजस्व व भूमि सुधार से जुड़ी सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कार्यालय में संधारित अभिलेखों, अभिलेखागार व जमाबंदी स्कैनिंग कार्यों की जांच की. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता व तत्परता सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को समय पर सेवाएं मिल सकें. इसके अतिरिक्त, प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गयी एवं संबंधित अभिलेखों की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि लोक सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं. डीएम ने कहा कि जनता को सरकारी सेवाएं सुचारु रूप से प्राप्त हों, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति एवं अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव पर विशेष बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version