बच्चों के उत्साह के आगे पस्त हुई गर्मी, मेडल पाकर खिले चेहरे

बच्चों के उत्साह के आगे पस्त हुई गर्मी, मेडल पाकर खिले चेहरे

By GUNJAN THAKUR | June 16, 2025 9:45 PM
an image

मधेपुरा. मधेपुरा में सोमवार को प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें भाग लेने के लिए सुबह से ही बच्चों में उत्साह दिख रहा था. चिलचिलाती धूप व गर्मी भी बच्चों के हौसले को कम नहीं कर पायी. जिला मुख्यालय के आसपास समेत 60-70 किमी दूर से भी बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीपी कॉलेज सभागार पहुंचे. गर्मी छुट्टी की वजह से जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद है. इसके बावजूद बच्चों की संख्या यह बताने के लिए काफी थी कि प्रभात खबर के इस आयोजन को लेकर छात्रों के बीच हमेशा उत्सुकता बनी रहती है. कार्यक्रम की समाप्ति से पहले हुई बारिश ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. निजी वाहनों के अलावे बस से भी पहुंचे प्रतिभाशाली छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का क्रेज इस कदर दिखा कि इसमें शामिल होने के लिए बच्चे अपने अभिभावकों के साथ निजी वाहनों से भी पहुंचे. वहीं बसाें से भी बच्चों के आने का सिलसिला जारी रहा. इसके अलावा स्टेशन से पैदल भी छात्र सिर काे गमछे से ढंक कर आयोजन स्थल पर पहुंचे. उमस के बीच भी बच्चे सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक हाॅल में डटे रहे. छात्राओं की रही अधिक भागीदारी प्रतिभा सम्मान समाराेह में हर साल की तरह इस बार भी छात्राओं की भागीदारी अधिक रही. अपने अपने विद्यालय में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच मेडल व प्रमाण पत्र पाने की ललक दिख रही थी. मेडल पाने के लिए बच्चे जैसे ही मंच पर जाते थे, उनके साथी व अभिभावक ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते थे. अपने बच्चाें काे मंच पर देख भावुक हुए अभिभावक माता-पिता का सपना हाेता है उनके बच्चे उनसे बेहतर परिणाम हासिल करें. कार्यक्रम के दाैरान अपने बच्चाें काे मंच पर मेडल , प्रमाण पत्र लेते देख कई अभिभावक भावुक दिखे. उन्हें इस बात की खुशी थी कि उनके बच्चे अपनी धरती पर सम्मानित हाेकर उन्हें गाैरवान्वित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version