टीकाकरण के बाद बेहोश हुई छात्रा का ब्लेड से कटा मिला हाथ

बेहोशी की सूचना पर मेडिकल टीम कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे.

By Kumar Ashish | July 20, 2025 6:08 PM
an image

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल –

उदाकिशुनगंज

अनुमंडल मुख्यालय स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है. शनिवार की देर शाम बेहोशी की हालत में एक 12 वर्षीय छात्रा को आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां छात्रा का दोनों हाथ ब्लेड से कटा मिला. छात्रा ने हाथों पर कई जगह ब्लेड से उकेर कर खुद को जख्मी कर लिया. छात्रा ने खुद को क्यों जख्मी किया. इसका स्पष्ट जबाब देने से कतराते रहे. मामला पुलिस तक पहुंचा. इस मामले में पुलिस और विधालय के वार्डन का पक्ष सामने आया है. वार्डन प्रतिमा कुमारी का कहना है कि कोई खास बात नहीं है. आपस में बच्चे गुलदस्ता बनाती है. उसी दौरान ब्लेड से कट गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ में छात्रा ने फूल काटने के दौरान जख्म होने की बात बतायी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंकित सौरभ का कहना है कि बेहोशी की सूचना पर मेडिकल टीम कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. जहां बेहोश छात्रा को अस्पताल लाया गया. ब्लेड से हाथ कटने के कारण छात्र बेहोश हुई. मामला सामने आने पर लोग कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगें हैं. युवा समाजसेवी नीतीश राणा और रवि राय का कहना है कि विद्यालय संचालक की लापरवाही झलक रही है. असल वाक्या को छुपाया जा रहा है. पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिये. इससे पूर्व में भी व्यवस्था को लेकर सवाल उठा, लेकिन मामले की लीपापोती कर दिया गया. अब सवाल उठता है कि विद्यालय के अंदर छात्रा ने ब्लेड से हाथ काटकर खुद को क्यों जख्मी किया. इसके की वजह हो सकतें. जो छात्रा भय के कारण खुलासा करना से परहेज कर रही है. घटनाक्रम सामने आने पर शनिवार की देर शाम प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गयी. विद्यालय से लेकर अस्पताल परिसर तक में अफरा-तफरी माहौल बना रहा. हर तरफ से मामला पर पर्दा डालने की कोशिश होती रही. दरअसल मामला टीकाकरण को लेकर उठा. जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा सूबे में चलाए जा रहे ह्यूमन पेपीलिमा वायरस (एचपीवी) से बचाव को लेकर शनिवार को आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के बीच टीकाकरण अभियान चलाया गया. इसमें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंकित सौरभ के नेतृत्व में बीएचएम अनिश कुमार, बीएमसी प्रेमशंकर सिंह, डीईओ रंजेश कुमार, बीभीडीएस अमित प्रकाश, एएनएम शोभा कुमारी, करुणा सिंहा ने द्वारा विद्यालय के 40 छात्राओं को कैंसर से बचाव को टीकाकरण किया. उसके कुछ घंटे बाद पीएचसी प्रभारी को एक छात्रा के बेहोश होने की सूचना मिली. चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. जहां बेहोश छात्रा को पीएचसी लाया गया. इलाज के दौरान चिकित्सक ने छात्रा मौसम कुमारी के दोनों हाथ में ब्लेड से कटा जख्म पाया. तब यह साफ हुआ कि टीकाकरण के कारण छात्रा बेहोश नहीं हुई. बल्कि ब्लेड से हाथ कटने के कारण छात्रा बोहोश हुआ. मामला को गंभीर होता देख चिकित्सक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जहां मौके पर पुलिस पहुंचे. तभी लोग तरह तरह का कयास लगाते हुए छात्रा की प्रिगेंसी जांच का दबाव बनाने लगे. हालांकि जांच में प्रिगेंसी जांच निगेटिव होने की बाथ बताया गया, लेकिन सवाल तेरता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version