लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोली खाने से मिलेगा छुटकारा मधेपुरा. परिवार नियोजन की सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित साधन सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा अब जिले की महिलाओं को मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाने की शुरुआत प्रारंभ की गयी. सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट खास तौर पर उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी, जो लंबे समय तक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती है, लेकिन रोजाना दवा या अस्थायी साधनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है. तीन साल तक गर्भावस्था से रहेगी सुरक्षित गायनी विभाग की एचओडी डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि महिलाएं एक छोटे से इंप्लांट के माध्यम से तीन साल तक बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के गर्भावस्था से पूरी तरह सुरक्षित रह सकेगी. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इसकी सेवा प्रारंभ कर दी गयी है. राज्य स्तर पर सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है. डॉ चंचल ने मंगलवार को एक महिला को सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाया भी गया. आने वाले समय में इस सुविधा का विस्तार किया जायेगा. समुदाय स्तर पर इसे लेकर महिलाओं को जागरूक भी किया जायेगा, ताकि इस नई तकनीक का वह ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके. सरल है सबडर्मल इंप्लांट लगाने का तरीका सुपरिटेंडेंट डॉ नगीना चौधरी ने बताया कि सबडर्मल इंप्लांट लगाने की प्रक्रिया सरल है. महिला की ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे इसे बहुत कम समय में लगाया जाता है. इस प्रक्रिया में कोई दर्द नहीं होता है. जरूरत पड़ने पर इसे चिकित्सकीय परामर्श से कभी भी निकाला जा सकता है. यह इंप्लांट पूरी तरह सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित साधन है, जिसे विशेषज्ञ चिकित्सक व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी ही लगाते हैं. सबडर्मल इंप्लांट की मदद से महिलाओं को अनचाहे गर्भ को रोकने में मदद मिलेगी. इससे मातृ शिशु स्वास्थ्य मानको में भी सुधार होगा. दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर रखने के लिहाज से भी यह एक उपयोगी साधन साबित होगा. परिवार नियोजन संबंधित लक्ष्य को हासिल करने में भी एक बेहद मददगार साबित होगा. पीएसआइ इंडिया के राजीव कुमार ने बताया कि स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल और उनकी टीम द्वारा इस पहल को साकार रूप दिया जा सका है. मौके पर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ अंजनी, डॉ पीआर भास्कर, डॉ स्मृति, डॉ सोनाली, डॉ अश्वनी, सोनम, निर्मला आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें