विद्युत चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

चोरी में इस्तेमाल पीवीसी तार जब्त किया गया.

By Kumar Ashish | May 25, 2025 6:21 PM
an image

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान सात उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. टीम में कनीय विद्युत अभियंता कुणाल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार, लालेश्वर रमानी, इंद्र कुमार चौधरी, मो ओसीम, कौशलदेव राम, सुशांत कुमार और दिलखुश कुमार शामिल थे. पहली कार्रवाई पटोरी गांव के वार्ड संख्या दो में पिंकी देवी के घर हुई. उन्होंने मीटर से पहले तार जोड़कर 334 वॉट लोड से बिजली चोरी की. इससे कंपनी को 11,298 रुपए का नुकसान हुआ. इनके ऊपर पहले से 10,936 रुपए बकाया था. कुल 22,234 रुपए का जुर्माना तय की गई. जबकि बिजली कनेक्शन भी काटा गया. चोरी में इस्तेमाल पीवीसी तार जब्त किया गया. दूसरी कार्रवाई पटोरी के वार्ड संख्या नौ में कमलेश्वरी मेहता के घर हुई. इनका कनेक्शन 29 जनवरी 2024 को बकाया 43,613 रुपए के कारण काटा गया था. फिर भी 511 वॉट लोड से चोरी की जा रही थी. इससे 19,309 रुपए का नुकसान हुआ. कुल 62,922 रुपए की जुर्माना तय की गई. तीसरी कार्रवाई करूआ घाट के राजो साह के घर हुई. इनका कनेक्शन 12 फरवरी 2025 को 60,364 रुपए बकाया होने पर काटा गया था. फिर भी 225 वॉट लोड से चोरी की जा रही थी. इससे 2,613 रुपए का नुकसान हुआ. कुल 62,977 रुपए की जुर्माना तय की गई. चौथी कार्रवाई इटहरी गहुमनी के घुतहरू दास के घर हुई. इनका कनेक्शन आठ मार्च 2025 को 20,746 रुपए बकाया होने पर काटा गया था. फिर भी 147 वॉट लोड से चोरी की जा रही थी. इससे 2,684 रुपए का नुकसान हुआ. कुल 23,430 रुपए की जुर्माना तय की गई. पांचवीं कार्रवाई इटहरी गहुमनी निवासी मुरहरू दास के घर हुई. इनका कनेक्शन 27 जनवरी 2025 को 44,429 रुपए बकाया होने पर काटा गया था. फिर भी 147 वॉट लोड से चोरी की जा रही थी. इससे 1,883 रुपए का नुकसान हुआ. कुल 46,312 रुपए की जुर्माना तय की गई. छठी कार्रवाई इटहरी गहुमनी निवासी सुभाष यादव के घर हुई. इनके पास कोई वैध कनेक्शन नहीं था. एलटी लाइन से सीधे टोका लगाकर 69 वॉट लोड से बिजली चोरी की जा रही थी. इससे 8,659 रुपए का नुकसान हुआ. सातवीं कार्रवाई सबैला गांव के सुरेश प्रसाद यादव के घर हुई. उन्होंने मीटर से पहले तार जोड़कर 997 वॉट लोड से बिजली चोरी की. इससे 32,275 रुपए का नुकसान हुआ. सभी मामलों में बिजली कनेक्शन काटा गया. चोरी में इस्तेमाल पीवीसी तार जब्त किए गए. कनीय अभियंता कुणाल कुमार ने सिंहेश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version