Bihar: मधेपुरा में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी, बाइक पार्ट्स दुकान में 10 लाख से अधिक की संपती जलकर राख

Bihar: मधेपुरा के मुरलीगंज में गुरुवार रात एक बाइक पार्ट्स दुकान भीषण आग की चपेट में आ गई. बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में सबकुछ राख कर दिया. घटना में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

By Anshuman Parashar | April 25, 2025 12:41 PM
feature

Bihar: बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने एक मेहनतकश परिवार की पूरी रोज़ी-रोटी छीन ली. रात करीब आठ बजे शहर के पावर हाउस के समीप स्थित एक बाइक पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली विभाग के बड़े ट्रांसफॉर्मर से काफी देर से चिंगारी निकल रही थी. अचानक एक तेज चिंगारी उड़ती हुई दुकान तक पहुंची और कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया.

‘एक पल में सब कुछ चला गया’ — व्यवसायी की पीड़ा

इस दुकान को प्रिंस कुमार नामक युवक चला रहे थे, जो सोनबरसा के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से मुरलीगंज में यह काम कर रहे थे. “मेरे पास और कोई काम नहीं है, यही एक सहारा था. सब कुछ चला गया,” उन्होंने टूटे स्वर में कहा। आग में लाखों की बाइक पार्ट्स, उपकरण और कागजात जल गए. अनुमानित नुकसान 10 लाख रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.

दमकल पहुंचा लेकिन देर हो चुकी थी

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में बचाने लायक कुछ भी नहीं बचा था.

स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग पर सवाल

राजद नगर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने स्वीकार किया कि ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलने की जानकारी पहले भी मिली थी. मुरलीगंज में शॉर्ट सर्किट से पहले भी दुकानों में आग लग चुकी है, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़े: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन का किराया आया सामने, पटना से दरभंगा के लिए कटाना होगा इतने का टिकट

अब सरकार से उम्मीद

पीड़ित व्यवसायी प्रिंस कुमार ने प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग की है ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें. स्थानीय व्यापारियों ने भी एकजुट होकर सरकार से मुआवजे और बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version