पांच लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पांच लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

By GUNJAN THAKUR | August 4, 2025 10:00 PM
an image

सिंहेश्वर. बिहार के प्रसिद्ध देव स्थल सिंहेश्वर स्थान में सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ गया. रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का छोटे- बड़े वाहनों से जैसे- तैसे लगातार आना जारी रहा. मंदिर प्रशासन ने भीड़ बढ़ता देख एक बजे रात में ही मंदिर का पट एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मुख्यालय मनोज मोहन, यातायात डीएसपी चेतनानंद झा, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम सहित अन्य के मौजूदगी में खोल दिया गया. सबसे पहले बाबा का सरकारी पूजा किया गया और लगभग एक बजे से श्रद्धालुओं के जन सैलाब ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया पूरे मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र का माहौल ऐसा हो गया कि मंदिर का पट खुलने से पूर्व व पट खुलने के बाद बोल बम व हर हर महादेव की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गुंज उठा.

श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

दर्जनों श्रद्धालुओं के जेवरात व मोबाइल हुये गुमदेवाधिदेव की नगरी में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था दिनभर पहुंचता रहा. श्रद्धालु पूजा में लीन रहे. इसी दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं के जेवरात व मोबाइल गुम हो गयी. किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अनहोनी का शिकार न होना पड़े इसके लिये लगातार माइकिंग की जा रही थी. माइकिंग में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर गर्भ गृह में नहीं जाने की हिदायत दी जा रही थी.

श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम ने मंदिर परिसर में कैंप की, जहां सैकड़ों घायल श्रद्धालुओं ने इलाज करवाया.

बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न घाटों से लगभग हजारों डाकबम अहले सुबह से ही पहुंचते रहे, लेकिन डाक बमों को मंदिर में प्रवेश करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने में इंतजार करना पड़ रहा था.

बाबा मंदिर में युवा संघ का अनुकरणीय रहा सेवा कार्य

सिंहेश्वर .

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव का परिचय देते हुए रात पट खुलने के समय से ही भीड़ नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. युवा संघ सावन के सभी सोमवारी को इसी तरह श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी रहती है. संघ के लगभग 50 कार्यकर्ता सेवा में लगातार रहकर एक मिसाल कायम किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी युवा संघ के कार्य की सराहना की है. युवा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने बताया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ की सेवा करकर हम सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है.

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने लगाया महा शिविर

सिंहेश्वर.

मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा श्रावणी मेला श्रद्धालु सेवा महा शिविर – 2025 के अवसर पर सावन की अंतिम सोमवारी को शिविर में श्रद्धालुओं के लिए हर एक तरह की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है. इस अवसर पर फाउंडेशन के युवकों ने कहा कि सेवा परमात्मा को प्रसन्न करने का अत्यंत सरल और प्रभावी उपकरण है. सेवा से सद्गुण का विकास होता है. नर सेवा ही नारायण सेवा है. मालूम हो कि यह सेवा शिविर सबों की सहभागिता से कई वर्षों से आयोजित की जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा लगाये गये सेवा शिविर मानवता का एक मिसाल कायम कर रहा है. जहां पर शीतल जल, शरवत्, नींबू पानी, दर्द निवारक स्प्रे, गर्म पानी, प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जिला प्रशासन से मिलकर भीड़ कंट्रोल में भी अपनी सहभागिता दिए. जानकारी हो कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सामाजिक क्षेत्र के मानवता, पर्यावरण, राष्ट्र और संस्कृति के लिए समर्पित है.

नया सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रसाद किया वितरण

सिंहेश्वर.

नया सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कोमल कुमारी, सचिव डॉ अनुराग अक्षय, कोषाध्यक्ष सिंटू कुमार, सदस्य निशा कुमारी, बमबम, रेखा, दामिनी, मुस्कान, काजल, गणेश, सिमरन, ब्यूटी कुमारी, मुकेश भगत, प्रदीप ठाकर, नीलम आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version