मधेपुरा. मधेपुरा नगर परिषद में हो रहे नाला निर्माण में मची लूट पर बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने रोष जताया. अतिथि शाला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महज 17 महीने में महागठबंधन की सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहयोग से मधेपुरा को जलजमाव से मुक्त करने के लिए स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के लिए लगभग 72 करोड़ रुपया स्वीकृत की गयी थी, इसका निर्माण बुकडो द्वारा कराया जा रहा है. इसमें डीपीआर का पूरी तरह से उल्लंघन कर कार्यकारी एजेंसी घटिया निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के विकास के प्रति इंडिया गठबंधन पूरी तरह से समर्पित है. यहां विकास की राशि का बंदर बाट हो, इसे बर्दाश्त नहीं की सकती है. विधायक ने तमाम सामाजिक संगठन ,व्यवसायिक संगठन, अधिवक्ता संघ, छात्र युवा संगठन से अपील की है कि मधेपुरा को बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करें. इस बाबत महागठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर मधेपुरा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग करेंगे. मांगे पूरी नहीं हुई तो मधेपुरा के सम्मान के लिए निर्णायक संघर्ष करेंगे. भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है चारों ओर लूट हीं लूट मची है. मधेपुरा में घटिया नाली का निर्माण पर रोक लगायी जाए अन्यथा इंडिया गठबंधन व्यापक संघर्ष के लिए बाध्य होगा. प्रेस वार्ता में नगर परिषद उपाध्यक्ष पति रामकृष्ण यादव, वरीय राजद नेता आलोक कुमार मुन्ना, वरीय राजद नेता पंकज यादव, जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें