बिहार में पूर्व मुखिया के पति की बेरहमी से हत्या, भुट्टा पार्टी के बाद बदमाशों ने सिर-सीने में मारी चार गोलियां

Bihar Crime: मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया के पति संजय जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजय एक भुट्टा पार्टी में शामिल होने के बाद दोस्तों संग टहल रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया.

By Abhinandan Pandey | April 24, 2025 12:55 PM
feature

Bihar Crime: बिहार के मधेपुरा के सोनामुखी बाजार में आलमनगर प्रखंड के गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया के पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात रतवारा थाना इलाके की है. मृतक की पहचान संजय जायसवाल (50) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल बुधवार शाम कुछ दोस्तों के साथ सोनामुखी कचहरी पर भुट्टा पार्टी में शामिल हुए थे.

सिर, गर्दन, सीना और पैर में लगी गोली

पार्टी समाप्त कर रात 9 बजे वे दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां दागी. ये चारो गोलियां उनके सिर, गर्दन, सीना और पैर में जाकर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया.

मृतक के साथी से पूछताछ जारी

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में शक के आधार पर मृतक के करीबी साथी बिपिन शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और जल्द से जल्द आरोपी का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

दोस्त पर लगा गोली मारने का आरोप

जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी साल 2016-2021 तक पंचायत की मुखिया रही हैं. मृतक के भतीजा राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सोनामुखी ड्योढ़ी पर भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में करीब सौ लोगों ने हिस्सा लिया था. पार्टी खत्म होने के बाद हमलोग घर चले गए. इसके बाद चाचा के साथियों ने उन्हें बहला-फुसला कर पान खाने के बहाने घर से दूर ले जाकर गोली मार दी. राकेश कुमार का कहना है कि चाचा का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. वे सामाजिक व्यक्ति थे और सभी की भलाई करते थे.

Also Read: वरमाला के बाद रसगुल्ला खाकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा… फिर हुआ यह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version