सिर, गर्दन, सीना और पैर में लगी गोली
पार्टी समाप्त कर रात 9 बजे वे दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां दागी. ये चारो गोलियां उनके सिर, गर्दन, सीना और पैर में जाकर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया.
मृतक के साथी से पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में शक के आधार पर मृतक के करीबी साथी बिपिन शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और जल्द से जल्द आरोपी का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
दोस्त पर लगा गोली मारने का आरोप
जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी साल 2016-2021 तक पंचायत की मुखिया रही हैं. मृतक के भतीजा राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सोनामुखी ड्योढ़ी पर भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में करीब सौ लोगों ने हिस्सा लिया था. पार्टी खत्म होने के बाद हमलोग घर चले गए. इसके बाद चाचा के साथियों ने उन्हें बहला-फुसला कर पान खाने के बहाने घर से दूर ले जाकर गोली मार दी. राकेश कुमार का कहना है कि चाचा का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. वे सामाजिक व्यक्ति थे और सभी की भलाई करते थे.
Also Read: वरमाला के बाद रसगुल्ला खाकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा… फिर हुआ यह