मुरलीगंज,मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड संख्या एक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के किनारे स्थित भूमि पर “भीम समग्र विकास शिविर ” के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण किया. यह कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन, पड़वा नवटोल में आयोजित किया. इस योजना के अंतर्गत कुल 13 भूमिहीन महिलाओं को भूमि आवंटन किया गया. लाभार्थियों में सुकुमारी देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, रानी कुमारी, उषा देवी, माधुरी कुमारी, मनीषा देवी, झलक देवी, शनिचरी देवी, अंजना कुमारी, सीता देवी, रूबी कुमारी और गीता देवी शामिल हैं. भूमि आवंटन का उद्देश्य भूमिहीनों को आवासीय सुविधा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस अवसर पर अंचलाधिकारी मुरलीगंज किसलय कुमार, प्रखंड प्रमुख मदन प्रसाद यादव, पीएएस अमरेंद्र कुमार, उप मुखिया तेज नारायण यादव, शिविर प्रभारी प्रिंस सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंटू एवं वार्ड सदस्य शिव शंकर यादव उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद को छत और जमीन मिले. पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें राहत दी जा रही है. मुखिया मदन प्रसाद यादव ने भी कहा कि यह पहल सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग बनाए रखने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें