भीम समग्र विकास शिविर के तहत भूमिहीनों को मिली जमीन, 13 लाभार्थियों को बांटा गया पर्चा

पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें राहत दी जा रही है.

By Kumar Ashish | May 29, 2025 7:10 PM
feature

मुरलीगंज,मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड संख्या एक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के किनारे स्थित भूमि पर “भीम समग्र विकास शिविर ” के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण किया. यह कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन, पड़वा नवटोल में आयोजित किया. इस योजना के अंतर्गत कुल 13 भूमिहीन महिलाओं को भूमि आवंटन किया गया. लाभार्थियों में सुकुमारी देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, रानी कुमारी, उषा देवी, माधुरी कुमारी, मनीषा देवी, झलक देवी, शनिचरी देवी, अंजना कुमारी, सीता देवी, रूबी कुमारी और गीता देवी शामिल हैं. भूमि आवंटन का उद्देश्य भूमिहीनों को आवासीय सुविधा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस अवसर पर अंचलाधिकारी मुरलीगंज किसलय कुमार, प्रखंड प्रमुख मदन प्रसाद यादव, पीएएस अमरेंद्र कुमार, उप मुखिया तेज नारायण यादव, शिविर प्रभारी प्रिंस सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंटू एवं वार्ड सदस्य शिव शंकर यादव उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद को छत और जमीन मिले. पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें राहत दी जा रही है. मुखिया मदन प्रसाद यादव ने भी कहा कि यह पहल सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग बनाए रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version