विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

श्रीनगर थाना क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत स्थित मुरलीगंज उपवितरनी नहर के टिकुलिया-लक्षमीपुर भगवती रोड पुल पर पुलिस ने अल्टो कार में सवार चार तस्कर को तीन सौ एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Kumar Ashish | June 1, 2025 7:10 PM
feature

प्रतिनिधि,

कुमारखंड (मधेपुरा) .

श्रीनगर थाना क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत स्थित मुरलीगंज उपवितरनी नहर के टिकुलिया-लक्षमीपुर भगवती रोड पुल पर पुलिस ने अल्टो कार में सवार चार तस्कर को तीन सौ एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात नरपतगंज थाना के पिठोरा निवासी सुभाष कुमार, चंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार व विवेक साह शराब के नशे में बीआर-09 डब्लू-6756 कार से टिकुलिया की ओर से परमानंदपुर के रास्ते लक्षमीपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान रामनगर बाजार से गुजरते समय सवार युवकों को देख लोगों को बदमाश होने का संदेह होने लगा. लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी को भेज दिया. जैसे ही सभी युवक पुरैनी पंचायत के इमली चौक से पूरब निकले पुलिस पदाधिकारियों ने नहर पुल के समीप वाहन को रोक दिया.

वहीं रात्रि गश्ती के दौरान जेबीसी नहर स्थित तीनकोनमा फाटक पर शराब पीकर नशे में हंगामा कर रहे जदिया थाना (सुपौल) के खुट गांव निवासी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार कुमारखंड थाना पुलिस के डायल-112 के पुलिस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे बिशनपुर बाजार पंचायत के टिकुलिया वार्ड 08 निवासी रविंद्र सरदार व जानकीनगर थाना के इटहरी निवासी छोटू कुमार को इसरायण कला गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version