ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आयी आंधी से टेमाभेला, बिरगांव चतरा और सुखासन पंचायतों में सैकड़ों घर उजड़ गये. बिरगांव चतरा पंचायत के मुखिया रोशन कुमार, टेमाभेला पंचायत के मुखिया विजय कुमार विमल और सुखासन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि आंधी से गांवों में भारी नुकसान हुआ है. बिरगांवचतरा के सुधीर कुमार, मो शबनम देवी, अंजनी पासवान, पिंटू मंडल, शंकर यादव, अंजनी देवी, मनीष कुमार, अनमोल कुमार, अमित कुमार, चंदेश्वरी दास और पाठक दास को नुकसान हुआ है. अमरेश कुमार और चारों पासवान को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है. टेमाभेला पंचायत के टेमा और कंटाही गांव में विवेक झा, शंभु यादव, मो रजेबुल, पड़ोकिया गांव में राम दास, राजेंद्र दास, सीता देवी, पिंटू दास, स्वाती देवी, मुकेश पासवान, दीपक मंडल व नारायण ऋषिदेव के घर उजड़ गये. सुखासन पंचायत में दिलखुश दास, ललित दास, सुमन कुमार, रोहित दास और कमलेश यादव को नुकसान हुआ है. टेमाभेला के मुखिया विजय कुमार विमल ने बताया कि हर जगह नुकसान हुआ है. गरीबों के घर उजड़ गए हैं. बिरगांवचतरा के मुखिया रोशन कुमार ने कहा कि जिनके घर टीन या फूस के थे, वे पूरी तरह उड़ गये. सुखासन पंचायत के सिसवा वार्ड नंबर आठ निवासी विशुदेव यादव के भैंस के ऊपर पेड़ गिरने से भैंस की मौत हो गयी. सुखासन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण शर्मा ने सरकार से मुआवजे की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें