मांग पूरी नहीं हुई तो अगले चरण का आंदोलन होगा शुरु

मांग पूरी नहीं हुई तो अगले चरण का आंदोलन होगा शुरु

By GUNJAN THAKUR | March 11, 2025 6:40 PM
an image

मधेपुरा. बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के दूसरे दिन संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआइ, छात्र राजद, छात्र जदयू, छात्र लोजपा रामविलास,आइसा युवा शक्ति एआइएसएफ, भीम आर्मी ने विश्वविद्यालय मुख्यालय द्वार के समीप धरना दिया. इस दौरान विश्वविद्यालय में कुव्यवस्था व अराजकता के खिलाफ नारेबाजी की. मालूम हो कि संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के क्रियाकलाप पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभिन्न चरण में आंदोलन करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद सोमवार को छात्र विकास खोज अभियान के तहत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में छात्रहितों की सुविधा का तलाश किया था. जिसमें छात्रहितों की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. दूसरे दिन मंगलवार को संयुक्त छात्र संगठनों ने धरना दिया. बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय को मांग पत्र सौंपा और एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो अगले चरण का आंदोलन शुरु होगा. कुलपति छात्र संगठनों से किसी तरह का संवाद नहीं करते हैं. धरना में एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, रमेश राम, प्रेम कुमार, छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, एजाज अख़्तर, युवा शक्ति के सौरव यादव, निरंजन सरकर, ऋतु राज, छात्र लोजपा रामविलाश के जसवीर पासवान, एएआईएसएफ प्रभात रंजन, छात्र राजद के नीतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, मधुसूदन यादव, गौरव कुमार, प्रशांत, नीतीश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version