फेसबुक, वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को करें प्रेरित : कुलपति

फेसबुक, वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को करें प्रेरित : कुलपति

By GUNJAN THAKUR | March 11, 2025 6:37 PM
an image

मधेपुरा. विकसित भारत युवा संसद से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी प्राचार्यों तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा फेसबुक, वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाये. राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा 13 मार्च तक कम-से-कम 50 स्वयंसेवकों का पंजीयन कराया जाये. युवा शक्ति ही परिवर्तन का वाहक भी हैं व परिवर्तन के लाभार्थी कुलपति ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2047 में अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है. विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने कहा कि युवा देश व समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं. युवा शक्ति ही परिवर्तन का वाहक भी हैं और परिवर्तन के लाभार्थी भी हैं. उन्हें देश के विकास में समग्र रूप से योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा है. वह विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. आशा है कि विकसित भारत युवा संसद में भी उनकी महती भागीदारी रहेगी. युवा संसद में 18 से 25 वर्ष के कोई भी युवा ले सकते हैं भाग नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन में नेहरु युवा केंद्र का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि युवा संसद में 18 वर्ष से 25 वर्ष के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम में प्रति नोडल जिला से 10 स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तर पर विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किया जायेगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन नई दिल्ली में अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. टीपी कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि कोसी के तीनों जिलों मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के लिए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को नोडल केंद्र बनाया गया है. यहां 20 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक का संचालन करते हुए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिये गये निर्णय के आलोक में सभी प्राचार्यों को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 43 इकाइयां सक्रिय हैं. सभी इकाइयों को सक्रिय रूप से युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निदेशित किया गया है. बैठक में परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार, एचपीएस कॉलेज निर्मली के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्ण चौधरी, डॉ अतुलेश्वर झा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सरवर मेहदी, डॉ संदेश्वरी आजाद, डॉ सुभाष चंद्र राम, डॉ अमरेंद्र कुमार झा, ई सिप्पु कुमार, प्रेमनाथ आचार्य, समीर आनंद, डॉ अजीत प्रियदर्शनी, राम लखन प्रसाद, शंभू कुमार, शंभू राय, डॉ बलबीर कुमार झा, डॉ कपिलदेव कुमार पासवान, सत्येंद्र राय, विद्यानंद यादव, कुमारी पूनम, शंभू यादव, डॉ इंद्रकांत झा, राजेंद्र कुमार, मो सईद आलम, समीना खातून, डॉ रत्नाकर भारती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version