मुरलीगंज, मधेपुरा. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवेक्षक बीरेंद्र यादव के नेतृत्व में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक का आयोजन मुरलीगंज के गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला में किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने की. इस बैठक में बीरेंद्र यादव ने बीएलएएस, ‘हर घर झंडा’ अभियान और ‘माई बहिन योजना’ की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 23 जुलाई तक बीएलएएस फॉर्म जमा कराना सुनिश्चित करें. साथ ही, स्वतंत्रता दिवस को लेकर “हर घर झंडा ” अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा. माई बहिन योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुर्यनारायण राम, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार मेहता, संदीप यादव, उमेश यादव, अभिनंदन यादव, महेंद्र यादव, सुबोध पोद्दार, महानंद यादव, प्रदीप राम, महादेव राम, सुरेंद्र यादव, राजकुमार, प्रिंस कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और योजनाओं के ज़रिए जनता से सीधा जुड़ाव सुनिश्चित करना रहा. बैठक का समापन संगठन को सक्रिय और जन-हितैषी बनाने के संकल्प के साथ हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें