गहन प्रशिक्षण शिविर 21 से, हुई बैठक

गहन प्रशिक्षण शिविर 21 से, हुई बैठक

By Kumar Ashish | July 14, 2025 7:50 PM
an image

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में माय भारत, मधेपुरा के सौजन्य से 21-23 जुलाई, 2025 तक फ्यूचर यूथ लीडर्स गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय सोमवार को प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली गयी. प्रधानाचार्य ने बताया कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीतिक भविष्य को आकार देने में एक लाख युवाओं को शामिल करने का आह्वान किया है. इस अनुरूप जगह-जगह फ्यूचर यूथ लीडर्स गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए इस महाविद्यालय का चयन होना प्रसन्नता की बात है. माय भारत, मधेपुरा की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कहा कि भारत स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष (वर्ष 2047) तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा पर है. विकसित भारत @2047 का यह विजन एक नए भारत की कल्पना करता है. यह नया भारत न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो, बल्कि सामाजिक रूप से समावेशी, तकनीकी रूप से उन्नत व पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ भी हो और जिसका नेतृत्व एक गतिशील व सशक्त नेता द्वारा किया जाए. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर युवा नेताओं की पहचान करना है. यह पहल युवाओं में नेतृत्व, नवाचार व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रज्वलित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे युवा समाज व राष्ट्र में बदलाव के वाहक बन सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version