मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद कॉलेज में मंगलवार को बिहार राज्य में विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से नियुक्त तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों का परिचय-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इन नवागंतुक सदस्यों में भौतिकी विभाग के डॉ प्रियंका भारती, अंग्रेजी विभाग के डॉ भारती कुमारी व डॉ मिंटू कुमार मेमन के नाम शामिल हैं. इन सभी नवागंतुक सदस्यों का अंगवस्त्रम् व स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बचपन से ही इस कॉलेज से जुड़ाव रहा है. वे यहीं के विद्यार्थी भी रहे हैं और यहां शिक्षक के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में अपने इस पैतृक कॉलेज की सेवा का अवसर मिला है. वे इस कॉलेज की गरिमा को बचाये रखने व इसकी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं. इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीएस झा का सहयोग मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें