मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापक (गेस्ट टीचर) की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. करीब डेढ़ साल से लंबित इस बहाली के लिए सोमवार को विषयवार योग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रकाशित कर दी गयी. इसके साथ ही अगस्त के प्रथम सप्ताह से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि जिन आवेदनों में दस्तावेजों की कमी थी, उन्हें 25 जुलाई तक मंगवा लिया गया है. 15 अगस्त तक सभी विषयों का इंटरव्यू पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा इसकी औपचारिक घोषणा कर सकें. बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों के योगदान के बावजूद विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में कई पद रिक्त हैं. शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए करीब 400 सीटों पर गेस्ट टीचर्स की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें