MADHEPURA कुख्यात अपराधी सुमन मंडल गिरफ्तार

सुमन मंडल के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी

By Kumar Ashish | April 28, 2024 8:12 PM
an image

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा.

थाना क्षेत्र के ललिया निवासी राज कुमार मंडल के पुत्र कुख्यात अपराधी सुमन मंडल को शनिवार को एसटीएफ एसओजी वन टीम के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सुधांशु के दिशा निर्देश पर ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी पुलिस बलों की मदद से ललिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. सुमन मंडल के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. हर बार यह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था. लेकिन इस बार पुलिस के बिछाये जाल में वह अपने घर में ही फंस गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार होने के बाद आम लोगों सहित पुलिस ने राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अपराधी सुमन मंडल का ग्वालपाड़ा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इसके अलावे भी अन्य थानों में इसका इतिहास खंगाला जा रहा है.

-हत्या के भी दर्ज हैं कई मामले-

उन्होंने बताया कि ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 43/21 दिनांक 16/03/21 में धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. बसनही थाना कांड संख्या 10/20 दिनांक 15/02/2020 में धारा 147/148/149/341/302/307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित है. उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 67/09 दिनांक 03/06/2009 धारा 147/148/149/341/342/309/324/326 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 161/19 दिनांक 09/08/2009 धारा 341/323/324/379/504/506/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 72/09 दिनांक 07/06/2009 धारा 147/148/149/323/307/302/447/448/504 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट व बसनही थाना कांड संख्या 21/05 दिनांक 01/03/2005 धारा 387 भादवि के तहत मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि सुमन मंडल के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहासों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुमन मंडल की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के लोग भी भयमुक्त रहेगें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version