हत्या के मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार

हत्या के मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार

By Kumar Ashish | June 3, 2025 6:18 PM
an image

चौसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के धुरिया से बीते दिनों महिला हत्या के मुख्य आरोपी व मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि रसलपुर धुरिया पंचायत के धुरिया में बीते दिन ममता देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. घटना के बाद मृतका ममता देवी के माता के द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज पूरी नहीं करने के कारण फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए एक महिला सहित छह लोगों पर मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर नामजद अभियुक्त मृतका ममता देवी के ससुर कांति यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जबकि बीते दिन घटना के मुख्य आरोपी सह मृतका के पति सावन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार सावन यादव ने कहा कि वट सावित्री पूजा के दौरान ममता देवी के द्वारा कपड़ा वगैरह की मांग की गयी थी, जिसे पूरा नहीं होने पर विवाद चल रहा था और वह आत्महत्या कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version