सभी विक्रेता किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक करायें उपलब्ध
सभी विक्रेता किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक करायें उपलब्ध
By Kumar Ashish | July 19, 2025 6:32 PM
गम्हरिया.
प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने की. इस दौरान उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि किसानों को फसलों के लिए खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिये. सभी विक्रेता किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराएं. कालाबाजारी की कोई शिकायत मिली, तो कार्रवाई होगी. बैठक में उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, उचित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री व कालाबजारी से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. प्रमुख शशी कुमार ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटु यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने बताया कि यह देश कृषि प्रधान देश है और किसान भगवान का ही एक रूप है. इसलिए किसानों को खेती-बड़ी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना हम सभी का कर्तव्य है. कृषि विभाग की हर योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने व ससमय बैठक करने की मांग की है. मौके पर विक्रेता शशी कुमार, अनिल भगत , रघुनंदन भगत ,रितेश, सुजीत कुमार, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, किसान सलाहकार संजीव कुमार, चंदन कुमार, अमलेश कुमार एवं अंजित सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .