सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पर्दे में करें कुर्बानी: एसडीएम

सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पर्दे में करें कुर्बानी: एसडीएम

By Kumar Ashish | June 4, 2025 7:02 PM
an image

उदाकिशुनगंज. आगामी बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने की. उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा, सौहार्द और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा प्रशासनिक अधिकारी की भागीदारी देखी गयी. बैठक में एसडीएम ने लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. एसडीएम ने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की ताकि बकरीद शांति और उल्लास के साथ संपन्न हो सके. एसडीएम ने कहा कि कुछ संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि कुर्बानी धार्मिक मर्यादा व सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये पर्दे में करें. कुर्बानी व अवशेषों का उचित तरीके से निस्तारण करें. कई लोगों ने कुछ इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व सोशल मीडिया पर प्रशासन से पैनी नजर रखने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों तथा सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. यदि कोई व्यक्ति समाज में भ्रम या अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को दें. मौके पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार, भूमि उप समाहर्ता आमिर अहमद,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आब्दीन, खोखा सिंह,मो आजाद,कमलेश्वरी मेहता,प्रकाश मिश्र,प्रदीप मंडल,देवनारायण राम सहित अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्ष,बीडीओ,सीओ,एमओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version