मधेपुरा. मठाही ओपी पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मिठाई पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि फाइनेंस कर्मी से लूटपाट के मामले में भेलवा गढ़िया से एक अपराधी गौरी शंकर उर्फ छोटू पिता- जयनारायण यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं पांच अपराधियों को स्मैक के खरीद बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसमें भान टेकती वार्ड दो निवासी शंभू मंडल का पुत्र दिलखुश कुमार, पिपराही वार्ड आठ निवासी निर्मल यादव का पुत्र विकास कुमार एवं मनोज यादव का पुत्र अभिषेक कुमार, चकला वार्ड 13 निवासी गंगा प्रसाद यादव का पुत्र नीरज कुमार एवं मोहम्मद शकूर का पुत्र मो मुस्तुक है.
संबंधित खबर
और खबरें