मधेपुरा. समाजवादी नेता व पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 51वीं पुण्यतिथि 29 मई को स्मृति दिवस के रूप में मनायी जायेगी. यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि स्मृति दिवस पर प्रशासनिक परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा. साथ ही शैक्षणिक परिसर स्थित पुस्तकालय भवन के सेमिनार हॉल में परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल मुख्य वक्ता होंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुलपति ने स्वयं मंगनी लाल मंडल से फोन पर बातचीत कर, उनकी सहमति प्राप्त कर ली है. शीघ्र ही उन्हें पत्र भी भेज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें