तीन साल से बाल खा रही थी बिहार की महिला, ऑपरेशन में निकला एक किलो का गुच्छा

Bihar News: मधेपुरा में एक महिला के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक किलो बालों का गुच्छा निकाला. तीन बेटियों की मां पूनम देवी मानसिक तनाव में तीन साल से बाल खा रही थी. अचानक पेट दर्द बढ़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां ये चौंकाने वाला मामला सामने आया.

By Anshuman Parashar | June 30, 2025 8:52 AM
an image

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले में एक निजी अस्पताल में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से करीब एक किलो बालों का गुच्छा निकाला. यह मामला शनिवार की रात सामने आया, जब 22 वर्षीय पूनम देवी को अचानक पेट में तेज दर्द और उल्टी होने लगी.

शादी के बाद बढ़ा तनाव, छुपकर खाने लगी बाल

पूनम की शादी 2018 में सुपौल जिले में हुई थी. तीन बेटियों की जिम्मेदारी और आर्थिक तंगी के बीच वह मानसिक तनाव में रहने लगी. इसी दौरान उसने बाल खाना शुरू कर दिया. डॉक्टरों को दिए बयान में पूनम ने बताया कि जब भी घर में अकेली रहती थी, तो बाल तोड़कर खा लेती थी.

चार महीने से चल रहा था इलाज, दर्द बढ़ने पर हुआ ऑपरेशन

पूनम पिछले चार महीने से मधेपुरा के डॉक्टर संतोष के पास इलाज करवा रही थी. लेकिन पेट दर्द बढ़ने के बाद रविवार को ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन में उसके पेट से एक किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकला.

ट्राइकोटिलोमेनिया से थी पीड़ित

डॉक्टरों के अनुसार, यह ट्राइकोटिलोमेनिया नाम की मानसिक बीमारी है. इसमें व्यक्ति तनाव, चिंता या मानसिक परेशानी के चलते अपने बाल तोड़कर खाने लगता है. यही बाल पेट में जमा होकर बड़ा गुच्छा बना लेते हैं, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा करते हैं.

इलाज के बाद अब हालत स्थिर

डॉक्टर संतोष ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पूनम की हालत फिलहाल ठीक है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक तनाव या असामान्य आदतों को नजरअंदाज न करें, समय पर इलाज कराएं.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version