बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार से उठी तीन अर्थी, सड़क हादसे में मां बेटे और बहु की गई जान

Accident News: बिहार के मधेपुरा में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं.

By Abhinandan Pandey | March 11, 2025 12:22 PM
an image

Accident News: बिहार के मधेपुरा जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य मां, बेटा और बहू शामिल हैं. बताया जाता है कि एनएच 106 मार्ग स्थित उदा नहर और बनरवा टोला के बीच दुर्घटना घटी है. जहां तेज रफ्तार से आ रहे हरी सब्जी लदे पिकअप वाहन ने एक ही बाइक पर सवार तीनों को कुचल दिया. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों

मृतकों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा वार्ड नंबर 20 निवासी बैजनाथ महतो की 60 वर्षीय पत्नी माला देवी उनके 25 वर्षीय पुत्र विशाल महतो और 30 वर्षीय बहू आरती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों मृतक माला देवी, विशाल महतो और आरती देवी एक ही बाइक पर सवार होकर अरार स्थित कमालपुर काम पर जा रहे थे.

घर से निकलने के बाद जब वे एनएच 106 स्थित उदा नहर से आगे बढ़े और बनरवा टोला के पास पहुंचे. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहां घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. वहीं पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एक ही घर से मां बेटा और बहू की मौत से मातम पसरा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version