मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व युवाओं के लिए गुरुवार को शाम चार बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा. इसके मुख्य वक्ता फारमासिटिक्ल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के सीइओ आइएएस रवि दाधीच होंगे. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर इस कार्यक्रम की जानकारी दी है. पत्र में अनुरोध किया गया है कि इस संदेश को युवाओं के बीच साझा किया जाये व इसमें अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाये. डॉ सुधांशु ने बताया कि इस वेबिनार का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य दूत (हेल्थ एंबेसडर) के रूप में तैयार करना है. इसमें सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तथा सेनेटरी नैपकिन योजना की जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें