भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सभी इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को होगी, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक को लेकर सभी संबंधितों को ई-मेल व वाट्सएप के माध्यम से पत्र भेजा जा चुका है. इसमें एनएसएस के कार्यों की समीक्षा की जायेगी और इसे गतिशील बनाने के लिए निर्णय लिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक की कार्यसूची में प्रथमत: गत बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि व अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार किया जायेगा. जिसके बाद मुख्य रूप से राजभवन, राज्य सरकार व क्षेत्रीय निदेशालय से प्राप्त निदेशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने पर विचार किया जायेगा. इसके साथ ही स्नातकोत्तर विभागों व महाविद्यालयों से एनएसएस मद की राशि विश्वविद्यालय खाते में जमा कराने, ससमय उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजने, सभी महाविद्यालयों में एनएसएस का कार्यकाल बनाने, बोर्ड व स्लोगन लगाने पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा एनएसएस के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को नियमानुसार पॉकेट एप्लायंस के भुगतान समेत उनकी अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों का डेटाबेस तैयार करने, उनका माय भारत पोर्टल पर सिविल डिफेंस वॉरियर के रूप में पंजीकृत कराने व स्वयंसेवकों को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पर प्रमाण-पत्र जारी करने समेत अन्य मुद्दों पर भी आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो नरेश कुमार, क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अबुल फजल, संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव आदि को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .