एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

By Kumar Ashish | May 21, 2025 6:39 PM
an image

मधेपुरा. एनएसयूआइ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न व सूचना प्रौद्योगिकी के जनक राजीव गांधी के विचार व उनके द्वारा किये गये कार्यों को यह देश हमेशा याद रखेगा. राजीव गांधी ने भारत में सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार की नींव रखकर आधुनिक भारत का निर्माण किया. उन्होंने प्रत्येक जिला में नवोदय विद्यालय व हजारों महाविद्यालयों का निर्माण कर देश के बहुसंख्यक कमजोड़ आबादी के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की. उन्होंने वोटिंग करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर युवाओं को मताधिकार के प्रयोग का अवसर दिया. यह एक ऐतिहासिक निर्णय था. उन्होंने युवाओं के लिये कहा था कि युवा शक्ति मतलब राजनीतिक शक्ति. उन्होंने केंद्रीय सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए पंचायती राज को सशक्त बनाया. उन्हे राजीव गांधी के विचारों व कार्यों से सीख लेना चाहिये कि सत्ता देश के संविधान, आवाम के हक-अधिकार व लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए है, न कि पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों की जेबें भरने के लिए है. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि राजीव गांधी के सपनों का भारत, देश के जनता के सपनों का भारत है. जिसे मोदी सरकार कुचलने का लगातार प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में एनएसयूआइ जिला महासचिव नवीन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव लाल बहादुर, मो एजाज, शिवजी कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, सुशीलाल कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, रूपेश कुमार, विजय कुमार, बिट्टू साह, विनोद यादव, विकाश कुमार, शक्ति कुमार, सुनील कुमार, राजा बाबू, धनेश्वर, कालू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version