ऊर्जा दक्षता और संरक्षण पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित मधेपुरा. बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा), एक बिहार राज्य नामित एजेंसी (एसडीए) है, जो बिहार में ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसका उद्घाटन अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, राजीव रंजन, मधेपुरा नप की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, मुरलीगंज नपं के ईओ निशांत कुमार, बिहारीगंज ईओ कमलेश कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे. इस कार्यशाला में नगर निकाय के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास व प्रभाकर झा थे. प्रतिभागियों को ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, भवन निर्माण, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने नगरपालिका मांग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में डीएसएम के महत्व विभिन्न गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाय इसकी जानकारी दी. मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की. इसके अलावा नगर पालिका के अधिकारियों को नगर पालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता व संरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें