पंचायत भवन जर्जर, छत गिरने का खतरा, डर से सहमे रहते हैं कर्मचारी

पंचायत भवन जर्जर, छत गिरने का खतरा, डर से सहमे रहते हैं कर्मचारी

By Kumar Ashish | May 19, 2025 6:38 PM
an image

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरौनीकला पंचायत का पुराना भवन जर्जर हो चुका है. छत से प्लास्टर व चट्टा गिर रहा रहा है. बारिश में छत से पानी टपकता है. लोगों को हमेशा की आशंका बनी रहती है. पंचायत का सारा कामकाज इसी भवन से होता है. बिहारीगंज पुलिस बल कैंप भी इसी भवन में है. शनिवार को इसी भवन में विकास मित्र के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आये पदाधिकारी व ग्रामीण भी डरे सहमे दिखे. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना, समिति सदस्य रंजीत कुमार, गब्बर कुमार, राधेश्याम, कैलाश मंडल व आदर्श कुमार ने चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि भवन कभी भी गिर सकता है. बारिश के कारण हालत खराब हो गयी है. दीवारें क्षतिग्रस्त हैं. अब तक न मरम्मत की राशि आयी है. न कोई काम हुआ है. बरसात से पहले समय रहते, अगर मरम्मत नहीं हुई, तो आने वाले बरसात को यह भवन सहन नहीं कर पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version