पुरैनी आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान को कैंप के रूप में चयनित किया गया है .इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायत के चिन्हित जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) की दुकान को कैम्प के रूप में बनाया गया है जहां कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायतवार नोडल पदाधिकारी और मोबिलाइजेशन के लिए कर्मी प्रतिनियुक्त कर दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में आयुष्मान कार्ड 26 से लेकर 28 में तक बनाया जाएगा इसके लिए प्रखंड कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी शिविर में जाकर रिपोर्ट लेकर प्रखंड कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे तथा लाभुकों को मोबिलाइज करना सुनिश्चित करेंगे इसके लिए आशा, जीविका ,विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पीडीएस डीलर आदि को पत्र प्रेषित कर दिया गया है .जबकि नोडल अधिकारी के रूप में बीसीएम, बीएचएम, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कार्यक्रम पदाधिकारी आदि को लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें