मधेपुरा. बुनियाद केंद्र उदाकिशुनगंज में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रभारी पदाधिकारी रिपुदमन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि संबल योजना अंतर्गत बैट्री चालित ट्राई साइकिल व सामान्य उपकरण के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दें. इसके अलावा यूडीआइडी के तहत भी अधिक से अधिक दिव्यांगजन का पहचान पत्र बनाये. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त के स्तर से निरंतर इस दिशा में गति से कार्य करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अतुल कुमार, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें