कुमारखंड. प्रखंड के रामनगर बाजार पंचायत को मीरगंज-जदिया मुख्य पथ से जोड़ने के लिए गढ़िया-रामनगर पथ पर कई जगहों पर रेनकट हो गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मालूम हो कि बिहार कार्य बेसिन विकास परियोजना के तहत 31.37 लाख की लागत चार अप्रैल 2018 को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधेपुरा की निगरानी में मेसर्स ओम साई इंजिकोम्स सहरसा द्वारा निर्माण कराया गया था. सात वर्ष के दौरान गढ़िया से खुटीरही होते पोखरिया रामनगर जाने वाली इस सडक में कई स्थानों पर रेनकट बन गया है. इस पथ के पोखरिया टोला मोड़ के समीप आरसीसी पुल, गैस एजेंसी के सामने, गुडिया नहर से पूर्व व अन्य कई स्थानों पर दर्जनों रेनकट हैं. मालूम हो कि इस रास्ते से प्रतिदिन दर्जनों चार पहिया वाहन समेत बाइक सवार और पैदल यात्री यात्रा करते हैं. सड़क में रेनकट और गिट्टी उखड़ने जाने के कारण लोगों को जाने अनजाने खतरा का डर बना रहता है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही किसी बडे हादसे का कारण बन सकता है. स्थानीय गढ़िया निवासी विनोद यादव, महेंद्र ठाकुर, रविन्द्र यादव, उमेश यादव,बोकू यादव, राजेश यादव, खुटीरही के ललन सरदार, विनोद सरदार, ललित सरदार सहित अन्य लोगों ने तत्काल इस समस्या पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस सम्बन्ध में ग्रामीण कार्य विभाग मधेपुरा के ई विद्यानंद प्रसाद ने कहा कि सड़क का निरीक्षण कर समस्या का निदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें