मुरलीगंज . जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को मीरगंज चौक पहुंचकर जर्जर सड़क व जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. डीएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि मीरगंज चौक मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और पूर्णिया को जोड़ने वाला एक प्रमुख जंक्शन है, लेकिन यहां की सड़क काफी समय से खराब थी. चौक पर जलजमाव हमेशा बना रहता था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. निरीक्षण के बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. सड़क के गड्ढों को भरने के साथ-साथ बस स्टॉप के पास ऊंचीकरण का कार्य भी किया गया. ताकि बारिश में जलजमाव न हो. स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों ने राहत की सांस ली और डीएम के पहल की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें