डीएम के निरीक्षण के बाद शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य

डीएम के निरीक्षण के बाद शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य

By Kumar Ashish | August 1, 2025 7:27 PM
an image

मुरलीगंज . जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को मीरगंज चौक पहुंचकर जर्जर सड़क व जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. डीएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि मीरगंज चौक मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और पूर्णिया को जोड़ने वाला एक प्रमुख जंक्शन है, लेकिन यहां की सड़क काफी समय से खराब थी. चौक पर जलजमाव हमेशा बना रहता था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. निरीक्षण के बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. सड़क के गड्ढों को भरने के साथ-साथ बस स्टॉप के पास ऊंचीकरण का कार्य भी किया गया. ताकि बारिश में जलजमाव न हो. स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों ने राहत की सांस ली और डीएम के पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version