सिंहेश्वर. इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्युत व इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सत्र 2021–2025 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सिग्नेचर सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार ने की. प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि चार वर्षों की इस तकनीकी यात्रा में विद्यार्थियों ने जिस समर्पण, अनुशासन और मेहनत का परिचय दिया है. वह निसंदेह उन्हें जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा. मौके पर विभाग के अन्य प्राध्यापकगण प्रो हरेकृष्ण मिश्रा, प्रो आशीष कुमार सुमन, प्रो मितेश कुमार, प्रो कुमार अश्क आदि मौजूद थे. सिग्नेचर सेरेमनी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्मृति पत्र पर हस्ताक्षर कर कॉलेज जीवन की यादों को संजोया.
संबंधित खबर
और खबरें