हाइवा पलटने छह मवेशियों की हुई मौत

हाइवा पलटने छह मवेशियों की हुई मौत

By Kumar Ashish | May 20, 2025 6:19 PM
an image

सिंहेश्वर.

सिंहेश्वर- पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर मंगलवार को गिट्टी से भरा हाइवा जेएच 18पी 8331 पलट गया, जिससे छह मवेशियों की मौत हो गयी. पीड़ित डंडारी वार्ड नंबर दो के बिनोद मेहता की एक गाय व दो बकरी, हरेराम मेहता के दो मवेशी और नीतीश के एक मवेशी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि मवेशियों को जब तक बाहर निकाला. लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम सदल- बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version