पीड़ित से मिले सामाजसेवी

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 14 केबी वीमेंस कॉलेज के निकट स्थायी निवासी गणेश राय की धर्मपत्नी सुनीता देवी काफी दिनों से गॉल ब्लाइडर की बीमारी से ग्रसित थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर थी

By Kumar Ashish | May 28, 2025 7:44 PM
feature

मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 14 केबी वीमेंस कॉलेज के निकट स्थायी निवासी गणेश राय की धर्मपत्नी सुनीता देवी काफी दिनों से गॉल ब्लाइडर की बीमारी से ग्रसित थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर थी. जानकारी मिलने के बाद ध्यानी यादव पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता सदर हॉस्पिटल पहुंचकर वरीय चिकित्सक डॉ केके दास व सचिन कुमार से संपर्क किये. डॉक्टरों के अथक प्रयास से ऑपेरशन सफल रहा. मौके पर ध्यानी यादव पूर्व पार्षद के द्वारा पीड़ित सुनीता देवी को आर्थिक मदद कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं चिकित्सक केके दास व सचिन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी व्यवस्था लाचार-गरीब व बेबसों के लिए होती है. हम सभी उसका भरपूर ख्याल रखते है व इलाज में कोई भी कोताही नहीं बरती जाती है. ताकि आमजनों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके. मौके पर पूर्व बैंक अधिकारी अशोक ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, दिवाकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version