घैलाढ़. भतरंधा परमानपुर पंचायत में खेल क्लब का गठन बुधवार को किया गया. यह गठन घैलाढ़ प्रखंड के सभागार में हुई, जिसकी निगरानी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज आलम ने की. बता दे कि जिले के 160 ग्राम पंचायतों व चार नगर पंचायतों में खेल क्लब बनाया जाना है. इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की खेलों में भागीदारी, प्रतिभा का विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पोर्टल पर मधेपुरा जिले से 570 आवेदन मिले. इनमें 557 आवेदन ग्राम पंचायतों से और 13 आवेदन नगर पंचायतों से आये. घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत से चार क्लब और छह व्यक्तिगत आवेदन प्राप्त हुये. सभी आवेदकों की बैठक कर सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया. इसमें तीन क्लबों को मिलाकर एक क्लब बनाया गया. सभी सदस्यों ने निर्विरोध तरीके से पदाधिकारियों का चयन किया. नवगठित क्लब में सुभाष चंद्र को अध्यक्ष, रूपक कुमार रंजन को सचिव व अखिलेश कुमार अकेला को कोषाध्यक्ष चुना गया. गठन के बाद सभी सदस्यों से अपील की गयी कि वे पंचायत में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें.
संबंधित खबर
और खबरें