भतरंधा परमानपुर पंचायत में खेल क्लब गठित

भतरंधा परमानपुर पंचायत में खेल क्लब गठित

By Kumar Ashish | July 16, 2025 6:56 PM
an image

घैलाढ़. भतरंधा परमानपुर पंचायत में खेल क्लब का गठन बुधवार को किया गया. यह गठन घैलाढ़ प्रखंड के सभागार में हुई, जिसकी निगरानी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज आलम ने की. बता दे कि जिले के 160 ग्राम पंचायतों व चार नगर पंचायतों में खेल क्लब बनाया जाना है. इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की खेलों में भागीदारी, प्रतिभा का विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पोर्टल पर मधेपुरा जिले से 570 आवेदन मिले. इनमें 557 आवेदन ग्राम पंचायतों से और 13 आवेदन नगर पंचायतों से आये. घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत से चार क्लब और छह व्यक्तिगत आवेदन प्राप्त हुये. सभी आवेदकों की बैठक कर सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया. इसमें तीन क्लबों को मिलाकर एक क्लब बनाया गया. सभी सदस्यों ने निर्विरोध तरीके से पदाधिकारियों का चयन किया. नवगठित क्लब में सुभाष चंद्र को अध्यक्ष, रूपक कुमार रंजन को सचिव व अखिलेश कुमार अकेला को कोषाध्यक्ष चुना गया. गठन के बाद सभी सदस्यों से अपील की गयी कि वे पंचायत में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version